धरातल पर नकारा साबित हो रही पी एम किसान सम्मान निधि योजना

Spread the love
धरातल पर नकारा साबित हो रही पी एम किसान सम्मान निधि योजना
कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही  पी एम किसान सम्मान निधि एवं सी एम सम्मान निधि योजना  जिसमें सभी पात्र किसानों  को किसान सम्मान निधि के रूप में ₹2000 हर तीन माह में शासन द्वारा दिए जाते हैं। परंतु   एक मामला कुकड़ेश्वर नगर पंचायत के किसान का सामने आया है  जिसमें पटवारी  इस योजना को पलीता लगा रहे है।  किसान ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि  जब से योजना प्रारंभ हुई है पटवारी कार्यालय , तहसील कार्यालय एवं मनासा एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाकर हम थक चुके हैं। परंतु आज  तक इस योजना का लाभ मुझ पात्र किसान को नहीं मिल रहा है। अभी भी मैं दर-दर भटक रहा हूं। यह पीड़ा है किसान श्यामलाल पिता शंकरलाल सुथार  की । उसका यह भी कहना है कि  मैंने कई बार सी एम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है एसडीएम कार्यालय के भी चक्कर लगाए हैं। जब से योजना चालू हुई है तब से  पटवारी को मैंने तीन-तीन बार आवेदन  दिए हैं। परंतु आज तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। किसान ने योजना का लाभ दिलाने की गुहार करते हुए जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित दोषी पटवारी पर कार्रवाई करें व उसे योजना का लाभ दिलवाएं।
इस मामले में मनासा एसडीएम पवन बारिया का कहना है कि किसान का आवेदन  दिल्ली से ही निरस्त हो गया है एक बार और जांच कर आवेदन पुनः  भेजा जाएगा ।
 तहसीलदार नवीन छपरौले  का कहना है कि पटवारी की आईडी एवं तहसीलदार की आई डी से आवेदन  कंप्लीट हो गया है ।आगे से ही कोई  तकनीकी समस्या होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। एक बार और जांच करवाएंगे
इस मामले को लेकर कुकड़ेश्वर तहसील के पटवारी प्रवीण कुमावत ने बताया कि  हमारे यहां से किसान का आवेदन पात्र किसान की सूची  में जोड़ दिया गया है। आगे से ही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *