पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार आयोजित हुआ पुलिस जन संवाद कार्यक्रम 

Spread the love
पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार आयोजित हुआ पुलिस जन संवाद कार्यक्रम
कुकडेश्वर (प्रकाश एस जैन ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
 मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रविवार को थाना कुकडेश्वर में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम   सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन , मनासा एस डी ओ पी विपीन उईके की उपस्थिति व थाना प्रभारी जयदीप राठौर, नायब तहसीलदार नितीन छपरोले ने संवाद कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और निराकरण को लेकर  विचार विमर्श किया।   कार्यक्रम में शहर की सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई।  विपीन उईके ने कहा कि यह एक कोशिश है पुलिस और जनता के बीच के फासले को कम करने की। पूरे प्रदेश की हर थाना चौकी पर जनता से संवाद का आयोजन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शहर में कानून व्यवस्था और समस्याओं के बारे में मौजूद प्रतिनिधियों से खुली चर्चा की गई । बैठक में नगर के पत्रकार, आसपास के सरपंच, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, समाज  प्रतिनिधि, शिक्षक,नगर व गांव सुरक्षा समिति, आदि मौजूद थे। ऑपरेशन आई को लेकर एस डी ओ पी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पुलिस को किसी भी घटना के बारे में पता लगाने में बहुत महत्वपूर्ण साधन है।  नगर में जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सुझाव दिया। बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण,  अवैध शराब,जुआ,सट्टा , असामाजिक तत्वों पर अंकुश, पुलिस गश्त और पुरानी वारदातों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों की बात सुनने के बाद जरूरी सुझाव व आवश्यक निर्देश दिये गए । आगामी  त्योहार को शांति  और  भाईचारे से मनाने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *