स्वर्गीय हरीश आंजना की 16 वीं पुण्य स्मृति : मानव सेवा को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर कल

Spread the love
छोटी सादड़ी । chhoti sadadi (Rajasthan.)
       स्वर्गीय हरीश आंजना की 16वीं पुण्य स्मृति पर मानव सेवा को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कल  22 नवंबर को छोटी सादड़ी में आयोजित होगा ।
 स्वर्गीय हरीश आंजना की 16वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी एवं हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कल शनिवार, 22 नवम्बर को छोटी सादड़ी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  शिविर मानव सेवा और सामाजिक समर्पण  का प्रतीक है जिसका बीजारोपण स्वयं स्व. हरीश आंजना ने किया था।
सोसायटी के सचिव जगन्नाथ सोलंकी के मुताबिक शिविर को सफल बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।   शिविर में  6 चिकित्सीय टीमें विभिन्न जिलों एवं संस्थानों से पहुंच कर  अनुभवी नर्सिंग स्टाफ के साथ दिनभर रक्त संग्रहण का कार्य संभालेंगी। इन टीमों मे पेसिफिक उमरड़ा ब्लड बैंक, उदयपुर,जिला चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़,आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर,जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़, रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक, नीमच,पेसिफिक ब्लड बैंक, भीलों का बेदला प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं, जो इस सेवा कार्य को पूर्ण  रूपेण सार्थक बनाएगी।
 शिविर भंवर माता मार्ग स्थित उदय निवास परिसर में कल 22 नवंबर को प्रातः 9 बजे से सायंकाल तक सतत जारी रहेगा। बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा सहभागिता की अपेक्षा है। सोसायटी के सचिव सोलंकी का कहना है कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ एवं मालवा अंचल में रक्तदान के प्रति जन-जागृति को बल प्रदान करना तथा समाज को मानव सेवा के इस श्रेष्ठ कार्य से जोड़ना है। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के सहयोग से यह शिविर एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है, जो स्वर्गीय हरीश आंजना के आदर्शों को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान,महादान, जीवनदान की परिकल्पना को साकार करते हुए इस पुनीत रक्तदान महादान में सहभागी बनकर ज़रूरतमंद को जीवनदान देने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *