उज्जैन। AP NEWS EXPRESS
अंतर विश्व विद्यालयीन संस्कृत व्याख्यान में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे सुदर्शन दीक्षित मध्य प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के हाथों अखिल भारतीय कालिदास समारोह मे सम्मानित हुए। इस समारोह में संपन्न हुई संस्कृत वक्तव्य श्रृंखला में विक्रम विश्वविद्यालय के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में सुदर्शन दीक्षित ने संस्कृत प्रवक्ता के रूप में भाग लेकर अपने व्यक्तव्य की प्रस्तुति दी। जिसकी वहां उपस्थित विद्वानों व प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस दौरा विधायक अनिल जैन कालूहेडा , कुल गुरु – अर्पण भारद्वाज , कालिदास समारोह अध्यक्ष शुक्ल जी भी मंचासीन थे। समारोह की अध्यक्षता संस्कृत विभागाध्यक्ष ने की। उल्लेखनीय है कि प्रतिभावान सुदर्शन दीक्षित
महिदपुर नगर निवासी सेवानिवृत संस्कृत शिक्षक प्रभुलाल दीक्षित के होनहार सुपुत्र हैं । सुदर्शन की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व मित्रों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि सुदर्शन ने परिवार के साथ ही महिदपुर नगर के गौरव को गोरवान्वित किया है।

