हर्षोल्लास से मना वंदे मातरम का 150 वां जन्मोत्सव 

Spread the love
धार । (अनिता मुकाती)

राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए आज शासकीय पीजी कॉलेज में “वंदे मातरम्: 150वां स्मरणोत्सव समारोह” अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की ऐतिहासिक यात्रा, इसके रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान और स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी प्रेरणादायी भूमिका को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।

समारोह में विधायक नीना वर्मा, और कालूसिंह ठाकुर, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी,महंत नीलेश भारती सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण शामिल हुए। सभी अतिथि नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे स्मरणोत्सव का हिस्सा बने। यह वर्चुअल सहभागिता राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान और देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की एकजुटता का प्रतीक बनी।सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उद्बोधन को लाइव सुना। कार्यक्रम में सामूहिक वंदे मातरम् गान हुआ।जिसने वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों के अपनाने संबंधी शपथ भी दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *