रुकवाया बाल विवाह : की तत्काल कार्यवाही 

Spread the love
नीमच।
चाईल्ड हेल्पलाइन पर विभागीय अमले को सूचना मिली कि नीमच शहर अंतर्गत 17 वर्षीय बालिका का विवाह उसके पिता द्वारा करवाया जा रहा है। ऐसे में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  जिला नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी नीमच शहरी  संजीव साहू से समन्वय कर परियोजना अधिकारी दीपिका नामदेव के नेतृत्व में टीम द्वारा तस्दीक की व मौके पर जांच की गई जिसमें बालिका भावना (परिवर्तित नाम) की आयु दस्तावेज अनुसार 17 वर्ष 04 माह 28 दिन होना पाया गया। उक्त सम्बन्ध में टीम द्वारा बालिका के पिता एवं परिवार को समझाया गया तथा पंचनामा तैयार किया जाकर मौके पर ही बाल विवाह को रुकवाया गया। बालिका का विवाह राजस्थान में होना तय हुआ था जिसमें बारात आज रात्रि में आनी थी। टीम में पटवारी  पंकज श्रीवास्तव,पर्यवेक्षक श्रीमती एकता प्रेमी,श्रीमती रश्मि बामनिया,वन स्टॉप सेंटर सेंटर नीमच से सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी,काउंसलर सुश्री नुसरत खान,केस वर्कर सुश्री पूजा मिश्रा,बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर व नीमच सिटी थाना आरक्षक सम्मिलित रहे। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बालिका के पिता व परिवार को समझाया गया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही करे अन्यथा  कारावास व जुर्माने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिले में बाल विवाह हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित है एवं आगामी विवाह के मुहूर्त में भी टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जावेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *