धार । अनीता मुकाती
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत 4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों और दूसरे नागरिकों को जरूरी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, होम लोन, इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, शहरी आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत, (हेल्थ इंश्योरेंस) हेल्थ केम्प, उज्जवला योजना, (मुफ्त गैस कनेक्शन) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना इत्यादि हितग्राही मुलक योजनाओं का लाभ एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर आज 29 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे से कार्यालय नगर पालिका परिषद प्रांगण धार में पी.एम. आवास मेला शहरी आयोजित किया गया है। मेले में योजनावार स्टॉल लगाये जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार की गई है।

