अन्नकूट प्रसादी का सैकड़ो भक्तों ने लिया लाभ

Spread the love
MP news dhar : धार। अनीता मुकाती 
शहर के  श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पिपली बाजार में ट्रस्ट ने श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पिपली बाजार  अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जिसका सैकड़ो भक्तों में लाभ लिया। 
 श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में यह परंपरा पिछले 20 वर्ष से अनवरत  जारी है। इस सामूहिक अन्नकूट में नगर के व्यापारियों द्वारा राशि एकत्रित कर  अन्नकूट का आयोजन किया जाता है। सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  मंगल क्षोत्रिय ने बताया कि  सामूहिक अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक लोगों ने भगवान की भोजन प्रसादी ग्रहण की । भगवान को 56 भोग भी अर्पित कर  सामूहिक आरती की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले 200 वर्षों से धार महाराज द्वारा गंगाधर राव  परिवार को यह मंदिर सेवा कार्य के लिए दिया गया  था। इस मंदिर के रखरखाव के लिए 25 बीघा जमीन भी धार महाराज द्वारा दान की गई थी जो  अब कलेक्टर के अधीन होकर कलेक्टर के देखरेख में है । इस मंदिर की समस्त व्यवस्थाएं यह परिवार सामूहिक रूप से कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *