नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
जिले में शासन द्वारा संचालित भावांतर योजना के अंतर्गत 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक, कृषि उपज मण्डी समिति नीमच, जावद, मनासा व उप मण्डी जीरन, सिंगोली, रामपुरा में सोयाबीन फसल की खरीदी की जाना है। ऐसे में कृषि उपज मण्डी समिति में बड़ी संख्या में किसानों के अपनी कृषि उपज लेकर आने की संभावना रहेगी । इस कारण मंडी में भीड़ रहने को ध्यान में रखते हुए किसानों एवं व्यापारियों के मध्य किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हो। इस कारण भावांतर योजना अंतर्गत खरीदी हेतु कृषि मंडी में उपस्थित किसान एवं व्यापारियों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी कार्य समाप्ति तक के लिये लगाई गई है

