पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI की महिला हैंडलर्स से करता था बात,

Spread the love

Rajasthan news जयपुर ।

राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पाक हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था।
राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाक हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप और पैसों के लालच में सूचनाएं ISI को भेज रहा था। आरोपी जासूस मंगत सिंह (42) अलवर के गोविंदगढ़ का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार उसने ऑपरेशन सिंदूर में भी अलवर मिलिट्री एरिया की सूचनाएं शेयर की थी। जांच में सामने आया कि वह पिछले दो सालों से सीक्रेट इंफॉर्मेशन बॉर्डर पार भेज रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने कई सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। आरोपी मंगत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले और बाद में महिला पाक हैंडलर ईशा (बदला हुआ नाम) से महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा था।
जासूस से जयपुर में सेंट्रल एजेंसियों ने भी पूछताछ की है। उसके मोबाइल में एजेंसियों को जासूसी से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं। आरोप को शुक्रवार सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने अरेस्ट किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अलवर और भरतपुर के एरिया में सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर रख रही हैं। इन दोनों जिलों के कई इलाके ऐसे हैं जहां से पाकिस्तान सूचनाएं भेजने की जानकारी एजेंसियों को पहले भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *