नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान व प्रभारी सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 सितंबर.2025 की अल सुबह थाना नीमच केंट क्षेत्र स्थित चौपदार पेन्ट्स दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को मुंबई महाराष्ट्र एवं 01 आरोपी को कानपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी गयी नगदी के साथ घटना में प्रयुक्त कार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि नदीम खान पिता बाबु सलीम निवासी महावीर नगर नीमच की सिन्धी कॉलोनी रोड़ स्थित दुकान चोपदर पेन्टस एवं हार्डवेयर
से 24 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोर शटर वह केश काउंटर का ताला तोड़कर दराज में रखे 25 हजार नगदी चुरा ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट नदीम ने केंट थाने में दर्ज करवाई थी। थाना नीमच केंट ने धारा 305(ए) बीएनएस 2023 के तहत ममला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास एवं टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से
घटना में प्रयुक्त कर का पता लगाकर पुलिस आरोपी दीपक सोनी पिता गणपतलाल सोनी निवासी धलपत सुवासरा हाल मुकाम भवानी मण्डी जिला झालावाड़ के गिरेबान तक जा पहुंची और उसने तकनिकी साक्ष्य के आधार पर दीपक सोनी को कानपुर उत्तरप्रदेश एवं फिरोज आलम तथा अशरफ अंसारी को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका 10 हजार एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर ली।
आरोपी दीपक पिता गणपतलाल सोनी निवासी ग्राम धलपत सुवासरा हाल भवानी मण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान व फिरोज आलम पिता इसरार आलम निवासी इखलाख नगर, कटरी, पिपरखेड़ा जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश आदतन अपराधी है जिन पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है ।
तीसरा आरोपी अशरफ पिता अकबर अली अंसारी निवासी मानखुर साठे नगर, झंडे वाली गली मानखुर चेम्बुर मुंबई महाराष्ट्र निवासी है । उक्त प्रकरण में निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, निरीक्षक विकास पटेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर देवीलाल डीगा, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. सोनेन्द्र सिंह, आर. मधुसुदन, आर. प्रहलाद गुर्जर, आर. राहुल सौलंकी एवं आर. आशुतोष मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।

