नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन द्वारा सोयाबीन में भावांतर योजना लागू किये जाने के संबंध में की गई घोषणा के पालन में कृषि उपज मंडी समिति नीमच के नवीन (अतिरिक्त) प्रांगण इंगलाावदा – चंगेरा में सेक्टर ऑफीस (गेहूँ सोयाबीन) में कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भावांतर योजना 2025 हेल्प डेस्क (सहायता केन्द्र) का गठन किया गया है जिसमें मंडी कर्मचारी दीपक चनावद मो.न.9753769108, नीलेश चौहान मो.न. 9074762162, श्याम सिंह पंवार मो.न. 9669368495, जय दीवान मो.न.8349199579 से कृषकों को भावांतर योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है एवं किसी भी परेशानी का निराकरण करवाया जा सकता है।
मंडी समिति नीमच जिला प्रशासन के मार्गदर्शन, मंडी बोर्ड मुख्यालय के निर्देशन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भावांतर योजना 2025 के सफल कियान्वयन हेतु निरंतर बैठकों एवं योजना के प्रचार-प्रसार हेतु अग्रसर है। उमेश बसेड़िया शर्मा मंडी सचिव ने जानकारी दी कि भावांतर योजना 2025 हेतु कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, भावांतर जिला नोडल अधिकारी अमन वैष्णव एवं अनुविभागीय अधिकारी/भारसाधक अधिकारी संजीव साहू द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित कर कृषक हित में निर्णय हेतु मंडी अधिकारियों को सचेत किया गया है।

