NEEMUCH.(M P.) (नीमच।
नगर परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनीया के आदेशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 24 स्कीम नंबर 9 आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 37 अनोखी पहल की गई । लोगों को अपने घरों में जमा प्लास्टिक जैसे बोतलें, पैकेट, प्लास्टिक के डिब्बे आदि दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं महिलाओं द्वारा प्लास्टिक दान भी किया गया जो प्लास्टिक बोतलें खाली डब्बे महिलाओं ने अपने घर से दान किए उनको एकत्रित कर उन्हें पुनर्चक्रण (रिसाइकल) के लिए भेज दिया गया। जिन भी महिलाओं ने प्लास्टिक दान किया उनके बदले में नगर पालिका परिषद नीमच की स्वच्छता टीम के द्वारा उन महिलाओं को पौधे दान किए गए एवं एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक किया !

