PM Modi Rajasthan Visit :बांसवाड़ा में बोले पी एम मोदी, कांग्रेस सरकार की लूट के जख्म भर रही हमारी सरकार 

Spread the love
Banswada (Rajasthan)
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता से ज्यादा टैक्स वसूला गया। अब देश उत्सव मना रहा है। जब 2017 में जीएसटी लगा था, तब लोगों को राहत मिली थी। अब और राहत मिली है। जिसका देश उत्सव मना रहा है।
आत्मनिर्भर भारत बनेगा स्वदेशी के मंत्र से-पीएम
पीएम मोदी ने सभी से आग्रह किया कि जो बेचा जाए वो स्वदेशी ही बेचा जाए। देशवासी जो खरीदें, वो स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी यानि कंपनी कहीं की भी क्यों न हो लेकिन सामान भारत में बना हुआ होना चाहिए। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोर्ड लगाएं। आप सब गर्व से कहो ये स्वदेशी है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 60 हजार की बाइक पर 19 हजार रुपये से ज्यादा टैक्स लेती थी। अब ये टैक्स 10 हजार रुपये लगाया जा रहा है। यानि 9 हजार रुपये का फायदा हुआ है। 300 रुपये के सीमेंट बैग पर कांग्रेस 90 रुपये टैक्स लेती थी। अब नए जीएसटी में ये टैक्स केवल 50 रुपये है। इस वजह से सभी जगह उत्सव मनाया जा रहा है।
टैक्स में हुई भारी बचत,कांग्रेस ने लगाया ज्यादा टैक्स-पीएम
कांग्रेस सरकार देश वासियों के शोषण में लगी थी। कांग्रेस देश को लूट रही थी। कांग्रेस के समय टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थी। जब भाजपा सरकार आई तो कांग्रेस की लूट बंद की गई। 2017 में जीएसटी लागू करके देश को टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई गई। फिर से जीएसटी की दरें कम की गई हैं। देश उत्सव मना रहा है। घर में रसोई का खर्च कम हो गया है। 2014 के पहले साबुन, शेंपू जैसा 100 रुपये का सामान 131 रुपये में पड़ता था।  कांग्रेस 1000 रुपये की खरीद पर 31 रुपये टैक्स लेती थी। जब पहली बार जीएसटी लागू हुआ तब 100 रुपये के सामान पर 18 रुपये टैक्स लगा। अब ये टैक्स पांच रुपये हो गया है। यानि अब 100 रुपये की खरीददारी पर केवल पांच रुपये टैक्स लगता है।  कांग्रेस के समय 500 रुपये का जूता 575 रुपये का मिलता था। कांग्रेस पांच सौ रुपये के जूते पर 75 रुपये टैक्स लगाती थी। पहली बार जब जीएसटी लगा तब टैक्स 15 रुपये कम हो गया । अब पांच सौ के जूतो पर पचास रुपये टैक्स लगेगा। अब 500 रुपये के ऊपर के जूतों पर भी टैक्स कम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि वनवासियों के वनाधिकार संरक्षित किए गए हैं। आदिवासी भाई बहन जंगल के संसाधनों का उपयोग किया है। इसके लिए वन धन योजना शुरू की गई है। वन उपज को बाजारों से जोड़ा गया है। आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का मौका मिले, ये भाजपा की प्रतिबद्धता  है ।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिए हैं। राजस्थान में पेपर लीक, जल जीवन मिशन, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। कांग्रेस राज में बांसवाड़ा डूंगरपुर में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। भाजपा की सरकार ने माहौल को बदला है। इन इलाकों में बढ़े प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। भाजपा दक्षिण राजस्थान में विकास कर रही है। भाजपा ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। अटल सरकार में ये काम हुआ। कांग्रेस के दौर में ये कल्पना से परे बात थी। आदिवास इलाके में बढ़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। जैसे एमपी के धार में पीएम मित्र पार्क शुरू किया गया है।
 कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा – मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा। आजादी के कई साल बाद भी कई गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा था। देश के कई हिस्सों बिजली की कटौती होती थी। उस समय लोग चुटकुले सुनाते थे। बिजली आना एक चुटकुला था। राजस्थान समेत देश में यही हालात थे। 2014 से भाजपा की सरकार ने देश के इन हालातों को सुधारने का संकल्प लिया।
मंच से दिया सियासी मैसेज 
पीएम मोदी ने  प्रमुख नेताओं को मंच पर जगह देकर सबको अहमियत देने का सियासी मैसेज भी दिया। मोदी ने कार्यक्रम के अंत में विदाई से पहले मंच पर मौजूद सभी नेताओं का अभिवादन किया। 
किया योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
समारोह में मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इनमें 42 हजार करोड़ लागत की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा
पीएम मोदी ने मंच से सियासी मैसेज भी दिया। प्रमुख नेताओं को मंच पर जगह देकर सबको अहमियत देने का सियासी मैसेज दिया। मोदी ने कार्यक्रम के अंत में विदाई से पहले मंच पर मौजूद सभी नेताओं का अभिवादन किया। पीएम बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पास रुके, उनका अभिवादन स्वीकार किया, कुछ बात की।
वापस मुड़कर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास से गुजरे, वसुंधरा का अभिवादन करके उनसे थोड़ी देर बात की। हालांकि मोदी और वसुंधरा राजे के बीच बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन इस संक्षिप्त बातचीत ने सियासी चर्चाएं जरूर छेड़ दी हैं।
1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
समारोह में मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इनमें 42 हजार करोड़ लागत की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है।
कार्यक्रम में प्रतीकात्मक तौर पर दो युवकों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। अलग-अलग विभागों और संगठनों के लिए सिलेक्ट होने वाले 15 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी दिए। पीएम ने राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली 2 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम माता के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। आज यहां ऊर्जा शक्ति से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंधप्रदेश और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ से ज्यादा के बिजली प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। एक साथ प्रोजेक्ट शुरू होना ये दिखाता है कि देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *