नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हुई अपनी सोयाबीन फसल से आहत किसानों ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर महू नसीराबाद रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर से मांग मांग करते हुए कहा कि अति दृष्टि के कारण उनकी सोयाबीन फसल पूर्ण रूपेण नष्ट हो गई है जबकि कृषि विभाग 10 – 15% नुकसान ही बता रहा है।
किसानों का कहना था कि उनकी फसल नष्ट होने से उनकी आर्थिक रूप से कमर टूट गई है उनके सामने अगली फसल की बुआई का भी संकट खड़ा हो गया है इसलिए बिना किसी सर्वे के उन्हें राहत राशि प्रदान की जाए। साथ ही उन्हें जो फसल बीमा राशि 2 वर्ष में मिलती है वह इस संकट को देखते हुए तत्काल प्रदान करवाई जाए। ताकि किसान अपनी अगली फसल बुवाई कर सके व उसे अपनी आर्थिक संकट से राहत मिल सके।
अतिवृष्टि सोयाबीन फसल नष्ट, मुआवजा व बीमा राशि के लिए किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन

