नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
तेज गति वाहन चलाना , बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना, एवं रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत व उनकी टीम ने चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 2 हजार 300 का शुल्क वसूला।
जिला पुलिस नीमच व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये गए अभियान के तहत् यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक / एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत एवं समस्त थाना प्रभारी जिला नीमच व सूबेदार सुरेश सिसोदिया द्वारा मय टीम के वाहन चैकिंग करवाई सतत कर रही है। जिला पुलिस नीमच ने अपील कि है की यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन नहीं चलाएं अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी । यातायात सुचारू बनाने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में नीमच पुलिस के सहयोगी बनें।

