नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर एवं उनके अमले ने द्वारा उत्खनन , परिवहन, व भंडारण के विरूद्ध जावद क्षेत्र में कार्यवाही कर रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को (मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया । उक्त वाहनों को पुलिस चौकी डीकेन की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिवहन, उत्खनन में संलिप्त वाहनों में ट्राला RJ09GD9004 रेत, एवं ट्राला RJ27GE3825 रेत का शामिल हैं।

