- बदनावर। (शरद पगारिया)
तहसील के भैंसोला चौपाटी से पेटलावद रोड पर 7 किमी दूर पीएम मेगा मित्रा पार्क के भूमि पूजन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को आगमन एवं विशाल आम सभा स्थल पर दिन रात कार्य चल रहा है। कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है।
सभा में आसपास के 6 जिलों के करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है। बारिश से बचाव के लिए सभा स्थल पर बनाए गए 5 डोम के अलावा अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के लिए चाय नाश्ता तथा भोजन के लिए अन्य डोम तैयार किए गए हैं । सभा स्थल पर प्रदर्शनियां लगाई जाने की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की कारें, 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी व ट्रैफिक पुलिस के जवान, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, बिजली, जलप्रदाय, सड़क निर्माण से जुड़े विभागीय कर्मचारी, जेसीबी, पोकलेन, रोड रोलर आदि छोटी बड़ी मशीने व्यवस्था में जुटी हुई है। निजी कंपनियों में कार्यरत गार्ड, कोटवारों को भी चारों और व्यवस्था में तैनात किया गया है। छह हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं। वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने हेलीपैड पर उतरकर परीक्षण भी किया है। तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए तथा अन्य मुख्यमंत्री व फैक्ट्री अधिकारियों के लिए बनाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी खुद अपनी देखरेख में यह काम करवा रहे हैं। पुलिस की बम निरोधक गाड़ियां इधर से उधर दौड़ रही है। कार्यक्रम स्थल पर डाग स्क्वाड के कई दल पहुंच गए हैं। सारा काम पुलिस की निगरानी में हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से क्षतिग्रस्त पेटलावद रोड के कई भागों में डामरीकरण किया गया तथा कई जगह थेगड़े लगाए गए। दोनों तरफ की ऊंची नीची साइडों को भरकर रोड रोलर से दबाया गया। हालांकि गत दिवस दोपहर में हुई बारिश के कारण डामर गिट्टी निकल गई तथा साइड भी ऊंची नीची हो गई। गनीमत रही कि कार्यक्रम स्थल के क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। जिससे वहां चल रहे काम में बाधा नहीं पड़ी। कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर दूर तक सड़क मार्ग के दोनों ओर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के कट आउट लगे हुए हैं। हालांकि इनकी फ्रेमिंग घटिया स्तर की होने से कई कट आउट अभी से गिर चुके हैं। रविवार रात में तिलगारा फाटे से भैंसोला चौपाटी के बीच सड़क के दोनों ओर लगे कई फ्लेक्स को अज्ञात शरारती तत्वों ने किसी नुकीली वस्तु से काटकर फाड़ दिया था।

