
नीमच। (AP NEWS EXPRESS)आज रामपुरा के पास स्थित खीमला प्लांट में कार्यरत बाइक सवार तीन श्रमिकों को कंपनी कर्मचारियों के लिए लगी बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक 28 वर्षीय श्रमिक लच्छू राम पिता रामेश्वर रावत निवासी अमरपुरा की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद पिता परसराम रावत को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय नीमच में उपचार प्राप्त भर्ती कराया गया है। तीसरी बाइक सवार अनिल मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नीमच – भानपुरा मार्ग को जाम कर दिया। जिसकी वजह से इस मार्ग की बसों को आज सुबह 10 बजे से अमरपुरा और बैसला के बीच ही रुकना पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड के दोनों तरफ जाम लगा रखा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज के हवाले कर दिया।
ग्रामीण खीमला प्लांट प्रबंधन और प्रशासन को घटनास्थल पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी खीमला प्लांट में लगे वाहन से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी उस समय भी आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था । जाम की वजह से बसों में सवार यात्री परेशान हो रहे हैं। वैसे पुलिस व प्रशासन के वहां पहुंचकर स्थिति संभालने एवं चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा इसलिए जाने के समाचार हैं।

