चटकाए ताले, लाखों के माल असबाब पर चोरों ने किया हाथ साफ

Spread the love

नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
विगत रात्रि स्कीम नंबर 34 में निवासरत मंडी व्यवसायी हरीश डांगी के घर अज्ञात चोरों ने रात्रि 10:00 बजे लगभग 4 लाख नगदी वह 4 लाख से ज्यादा के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान परिवार बालाजी मंदिर दर्शन करने गया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने घर के ताले तोड़े, अलमारियों को खंगाला और करीब चार लाख रुपए नगदी व चार लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। मंदिर से परिवार जब घर लौटा और गाड़ी की हेडलाइट आंगन पर पड़ी तो चोर बाहर निकले जिन्हे डांगी वह उनकी पत्नी ने पकड़ने की हिम्मत की परंतु कर उन्हें हथियार बता कर सेंट्रो कर में बैठकर भाग गए। तत्काल वारदात की जानकारी मिलते ही आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए और भीड़ जमा हो गई। सूचना पर केन्ट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान टीम सहित मौके पर पहुंची घर का मुआयना किया। चोर वारदात करने सेंट्रो कार से आए थे और उसी से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *