तस्करों के विरुद्ध अभियान : पुलिस ने जप्त किया 220 किलो अवैध डोडाचूरा, कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नीमच। AP NEWS EXPRESS 
थाना रतनगढ़ पुलिस ने तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक इनामी कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर 220 किलो अवेध डोडा चूरा वह तस्करी में उपयोग किया जा रहा पिकअप वाहन जप्त किया है ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ एवं चौकी डीकेन की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 220 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक लोडिंग बोलेरो पीक अप वाहन नम्बर एमपी 44 जीए 2407 सहित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में कुख्यात ईनामी आरोपी राकेश पिता मोहनलाल भील निवासी ग्राम जनकपुर को पकडने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ के बाद डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *