कुकड़ेश्वर। (प्रकाश एस जैन)
ग्राम हामाखेड़ी में भादवा सुदी दशम मंगलवार 2 सितंबर को कालेश्वर दरबार में वीर तेजाजी दशमी उत्साह और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाई जाएगी। पुजारी रामप्रसाद धनगर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा दशमी पर निकाली जाएगी जिसकी शुरुआत दोपहर 1:15 पर महा आरती के बाद होगी। उसके पश्चात महा प्रसादी का वितरण होगा। पुजारी रामप्रसाद ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

