नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज 25 अगस्त को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा नीमच के विभिन्न पदों पर निर्वाचन किया जाना था। इस हेतु वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान धीरज राठौर एवं रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा आपत्ति पेश कर अवगत कराया गया कि आज की चुनाव प्रकिया पूर्व निर्धारित दिशा-निर्देशों पर नहीं हो रही है तथा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा गड़बड़ी कर उससे ज्यादा सदस्यों को निर्वाचन प्रकिया में वोट डालने का अधिकार देना असंवैधानिक है।
कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन हेतु सुबह 11.00 बजे 161 सदस्यों को मान्य करना फिर दोपहर 1.30 बजे 309 सदस्यों को मान्य करना एवं उतने सदस्यों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बना देना। “मेरे द्वारा रिटर्निंग आफिसर द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा नीमच के विभिन्न पदों पर की जाने वाली निर्वाचन प्रकिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा उपरोक्त दोनों आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का परीक्षण किया गया। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया निर्वाचन हेतु मतदाताओं के निर्धारण में प्रकिया दूषित होना परिलक्षित होता है। अतः आज 25 अगस्त की भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा नीमच के विभिन्न पदों पर की जाने वाली निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित किया जाता है. पुनः निर्वाचन हेतु अधिसूचना प्रथक से जारी की जाएगी।

