धार । (अनिता मुकाती)
नगर पालिका परिषद धार ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक एनजीओ के माध्यम से मिट्टी और चावल की भूसी के मदद से गणेश प्रतिमाओं का एक स्टॉल नगर पालिका परिषद के बाहर आमजन के लिए उपलब्ध कराया है जहां नागरिक बहुत कम मूल्य पर इन मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की खरीदी कर सकेंगे। इस पहल से स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही केमिकल और रंग के प्रयोग से बनने वाली गणेश प्रतिमाओं से तालाबों और छोटे-छोटे जलाशयों में पानी केमिकल युक्त हो जाता है। उससे मुक्ति दिलाने की यह सराहनीय पहल है। इस पहल का अनुकरण कर अन्य विभाग पर्यावरण को बिगड़ने से बचाने का बीड़ा उठा सकते है।

