नीमच। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
ग्राम कनावटी स्थित पुलिस लाइन के पास आज एक सड़क हादसे मे बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के नजदीक आज दोपहर वीर गुर्जर बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। इनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

