कुकड़ेश्वर। (प्रकाश एस जैन)
नगर के पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने की प्रेरणा देना था।
इस अवसर पर नवागत थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया ने छात्राओं को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “नशे से दूरी है जरूरी”—यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि जीवन मंत्र है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में पत्रकार राजेन्द्र पटेल ने भी बालिकाओं को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्राएं ही आने वाले समाज की दिशा तय करती हैं, इसलिए उनका जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्राचार्य ललित मालवीय , एवं समस्त शाला स्टाफ की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।
विद्यार्थियों को दिया नशे से दूरी है जरूरी संदेश , दिलाई शपथ

