नीमच।
उपनगर बघाना नाका नंबर 4 निवासी लीला देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा के पिता मुन्नालाल पिता तुलसीराम मीणा ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा लास्ट परिजनों को सौंप दी है।
आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है परंतु जन चर्चा में कयास लगाया जा रहा है कि अपने पुत्र की करतूत से मृतक मुन्नालाल को ऐसी ठेस पहुंची कि उसने आत्महत्या करने का कदम उठा लिया। बघाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है। बघाना थाना प्रभारी के अनुसार मृतक मुन्नालाल लीलाबाई हत्याकांड के आरोपी अपने पुत्र अर्जुन को 6 वर्ष पूर्व ही उसके गलत चाल चलन के कारण अपने घर से निकाल दिया था वह कहीं और रह रहा था। मामले में तपतीश जारी है।

