गुरु पूर्णिमा पर सांदीपनी विद्यालय में दो दिवसीय आयोजन हुआ, गुरुजनों का किया सम्मान

Spread the love

नीमच। (अर्पित पगारिया)
भारतीय संस्कृति के पावन पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों का सम्मान पुष्प और तिलक लगाकर किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस गायत्री विद्यापीठ के गुरुजी प्रभु लाल धाकड़, गिरिराज जी और रमेश प्रजापत मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रभु लाल जी धाकड़ ने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का विद्या आरंभ संस्कार कराया । प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने गुरु की महिमा का बखान कर बताया कि गुरु हमें अंधकार से
प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु के ज्ञान के दीपक से छात्र अपने जीवन को प्रकाशित करते है । दो दिवसीय आयोजन में विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान पुष्प कर तिलक लगाकर किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता नागदा ने किया।
सांदीपनि विद्यालय नीमच कैंट में 9 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें इस्कॉन मंदिर के श्री रघुनाथ प्रसाद द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला गया तथा प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर व्याख्यान दिया गया। प्रसाद जी द्वारा गुरु के सम्मान हेतु भगवत गीता के चौथे अध्याय के श्लोक के माध्यम से तीन तरीके *प्रणिपातेन परिप्रश्ननेन बताए। उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिदिन गुरु वंदन हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य किशोर सिंह जैन द्वारा गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि *जो अज्ञान रूपी अंधकार से प्रकाश रूपी ज्ञान की ओर ले जाए वही सच्चा गुरु है* विद्यालय की छात्राओं द्वारा गुरु वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता नागदा एवं श्रीमती मंजुला धीर द्वारा किया गया और आभार उप प्राचार्य महेश शर्मा ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *