
श्री शिवशक्ति आश्रम लेवड़ा के परमाध्यक्ष, संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज को गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्मरण कर धार्मिक आयोजन किए गए। आज 10 जुलाई को सुबह 10 बजे समाधि पर संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज जी के परम भक्त अशोक अरोरा गंगानगर व भक्तों ने पूजा अर्चना कर पादुका पूजन किया ।
आचार्य पंडित विक्रम शर्मा एवं 11 विद्वान पंडितों ने पूज्य ब्रह्मलीन महंत कमलानंद गिरि को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया । कमलानंद गिरि महाराज की समाधि को गुलाब केवड़ा गेंदा के फूलों की रजत टोकरी से सजाया गया । फूलों की गुफा में गैलरी आकर्षण का केंद्र रही। आचार्य पंडित विक्रम शर्मा ने समाधि को प्रणाम कर कहा कि कमलानंद गिरि महान संत थे।
समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि कमलानंद गुरु जी की तपोभूमि है। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए जीता है उसका स्मरण सदैव रहता है ऐसे सतगुरु सौभाग्य से मिलते है। सांडेश्वर धाम पर गुरु जी ने तपस्या साधना के साथ सेवा कार्य किए थे । इस अवसर पर श्री शिव शक्ति पीठ के महंत कृष्णागिरी जी महाराज, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर , अनेक साधु संतों का सानिध्य भक्तों को मिला । उल्लेखनीय है कि धर्म परायण व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा इस आश्रम परिसर में भी भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां हजारों भक्त दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद के पुण्य भागी बनेंगे। चरण पादुका पूजन व भंडारे में युवा
समाजसेवी अरूल – अशोक अरोरा, गोपाल गर्ग (जीजी), हरीश दुआ, पिंकू नागोरी , एडवोकेट मनीष जोशी, संजीव पगारिया, मोनू लोक्स, संजय पंवार, सुनील गोयल, आदि वरिष्ठजन एवं भक्त उपस्थित थे।
