नीमच।
बस से डीजल , स्टेपनी और ट्रेक्टर से बैटरी व राफ्टर चोरी के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर थाना जावद में पृथक पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना मे लिया ।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी जावद श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरी. जितेन्द्र वर्मा द्वारा चोरी का खुलासा करने के उद्देश्य से चौकी सरवानिया की टीम बनाकर जांच शुरू की गई।
बस से डीजल एव स्टेपनी और ट्रेक्टर से बैटरी एव राफ्टर चोरी का खुलासा करने हेतु पुलिस टीम ने आस पास के क्षेत्र में पूछताछ कर मुखबिरी तंत्र के माध्यम से विवेचना कर बस से डीजल एव स्टेपनी और ट्रेक्टर से बैटरी एव राफ्टर चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों सिकंदर पिता मुकेश वाल्मीकि निवासी बसेड़ी भाटी व अनिल पिता गिरधारी भील निवासी जनकपुर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल जप्त किया ।