बुलंदशहर।
तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित कार बुलंदशहर में पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। जहांगीराबाद क्षेत्र में बुधवार तड़के हुए हादसे में सिर्फ एक किशोरी जीवित बची है, जिसे लोगों ने कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया।
कार पुलिया से टकराकर जैसे ही नीचे गिरी, उसमें तत्काल आग लग गई थी। मात्र दो से तीन मिनट के भीतर आग ने विकराल रूप ले लिया था। किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कार के अंदर से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। कुछ ही मिनटों में लोगों की चीखें थम गईं। शव पूरी तरह से जल चुके थे। मासूम जैनुल अपनी मां से लिपटा हुआ था। हादसे में एकमात्र जीवित बची गुलनाज बदहवास हालत में है। जिला अस्पताल में भर्ती गुलनाज ने बताया कि कार में सभी लोग सो रहे थे। भाई तंजील कार को चला रहे थे और आगे दूसरी सीट पर उनके जीजा बैठे हुए थे।

