साथ जीएंगे साथ मरेंगे,  दोस्ती हम ना तोड़ेंगे 

Spread the love
आगरा। 
कभी-कभी विधि का विधान दुखद हो या सुखद कुछ ऐसे नजारे दिखता है जिसे देखकर उस परमपिता परमेश्वर की सत्ता के प्रति विश्वास की डोर मजबूत हो जाती है। एक ऐसा हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा में सामने आया जिसमें तीन-तीन दोस्त जिन्होंने अपनी जिंदगी के कर्म क्षेत्र हो या घूमने फिरने आदि  दिनचर्या को साथ-साथ निर्वाह करते हुए एक दूसरे की खुशियां हो या गम बांटे,। यही नहीं मौत भी उनकी इस दोस्ती को अलग नहीं कर सकी याने तीन मित्र अपनी जिंदगी के अंतिम समय भी एक साथ काल का ग्रास बन गए और अपनी दोस्ती की अनुकरणीय यादें छोड़ गए। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन तीन लोग ऐसे थे जो जिंदगी भर हर कदम पर साथ रहे और मरे भी  एक साथ। उल्लेखनीय है कि आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर आम से लदा लोडर वाहन बेकाबू होकर शाहदरा फ्लाईओवर से छह फीट नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में सर्विस रोड पर बैठे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, लोडर का चालक की भी मौत हो गई। आगरा में झरना नाले के पास स्थित शाहदरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले तीनों जिगरी दोस्त थे। वह तीनों एक साथ काम पर जाते थे और शाम को साथ ही रहते थे। सुबह रोज टहलने के लिए साथ जाते थे। हादसे में पलक झपकते ही तीनों की मौत हो गई। देर शाम को उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों दोस्त सड़क की पटरी पर बैठे हुए थे। तीनों तड़के साढ़े चार बजे ही घर से निकले थे। टहलने के बाद सुस्ताने के लिए वह बैठे हुए थे। इनमें हरीबाबू और रामेश्वर एक साथ  फैक्टरी में काम करते थे, जबकि राजेश चेन के कारखाने में काम करते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *