मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच के कार्यपालन यंत्री ओम प्रकाश सेन ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लेवड़ा में हुई विद्युत दुर्घटना में प्राथमिक जांच में पाया गया कि 25 KVA गांव वाले ट्रांसफार्मर पर फ्यूज उड़ने की सूचना लाईन मैंन त्रिलोक प्रजापति को किसी उपभोक्ता ने मोबाइल पर दी थी तब लाईन मैन ने अन्य जगह होने की वजह से आधे घंटे में आने का बोला किंतु तभी लगभग शाम 6.30 बजे मृतक विनोद पिता राजू भील स्वयं ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज लगाने के लिए गया, जहां असावधानीवश वह ट्रांसफॉर्मर के प्रोटेक्शन बॉक्स के संपर्क में आ गया और करंट से उसकी मृत्यु हो गई । उल्लेखनीय है कि सोमवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री ठाकुर को अधिकारियों को ग्राम लेवड़ा मौके पर भेज कर जांच के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच के कार्यपालन यंत्री ओम प्रकाश सेन ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों को चर्चा की।ग्रामीणों से चर्चा के दौरान घटना का कारण ,असावधानीवश विद्युत करंट के संपर्क में आना पाया गया ।
गया था ट्रांसफार्मर के फ्यूज लगाने : असावधानी से बन गया काल का ग्रास
नीमच ।

