बघाना पुलिस ने गिरफ्तार किया फरार इनामी आरोपी

Spread the love

नीमच।

पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने संबंधी निर्देश की अनुपालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर पांच वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट की धारा के उद्घोषित ईनामी 5000 रू. का फरार आरोपी नितेश आंजना पिता मोहनलाल आंजना निवासी केसुंदा थाना छोटीसादडी राजस्थान को ग्राम केसुंदा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया । निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सउनि कैलाश सोलंकी, प्रआर मनोज ओझा, प्रआर कैलाश चौधरी, आर राहुल चंदेल, आर सुनिल भट्ट, आर ओमप्रकाश पारगी, आर ओमप्रकाश यादव, मआर शिवांगी गोंड व सायबर सेल टीम का इस कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *