जनपद प्रतिनिधि के परिवार के कब्जे से 1लाख की अवैध शराब बरामद

Spread the love

बदनावर। ग्राम रुंडी भैंसोला घनेरा रोड के पास खेतों के बीच खुली भूमि में बने खपरोल की छत वाले कमरे से 36 पेटी में भरी देसी प्लेन मदिरा के 810 क्वार्टर एवं देसी मसाला मदिरा के 725 क्वार्टर कुल 1535 क्वार्टर शराब बरामद की गई। इसकी कीमत 1 लाख 15 हजार बताई गई है। बदनावर के आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्रसिंह भदोरिया ने बताया कि रविवार को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर कमरे की तलाशी ली। उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला। किंतु मदिरा के साथ कुछ अभिलेख मिले जिसमें अंकित नाम के आधार पर विवेचना की जा रही है। खबर है कि यह कमरा जनपद प्रतिनिधि के परिवार का बताया जाता है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुनील भट्ट, चंदनसिंह मीणा, उप निरीक्षक आकांक्षा गर्ग, प्रज्ञा मालवीय, रोहित मुकाती, मुनेंद्रसिंह जादौन, वर्षा राजपूत आदि का सहयोग रहा। आरोपी के खिलाफ 276.3 बल्क लीटर शराब जपती का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *