भानपुरा पीठाधीश्वर ज्ञानानंद जी महाराज बहाएंगे श्रीमद् भागवत कथा रस, निकली कलश यात्रा

Spread the love

मनासा (सुभाष व्यास )
नगर में आज से शुरू हुए श्री मद् भागवत कथा महोत्सव के सात दिवसीय आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमें 251 महिलाएं कलश धारण कर चुनरी की सुसज्जित वेशभूषा में निकली। कथा प्रतिदिन
शाम 4:00 बजे से 7:00 तक प्रवाहित होगी।
राठौर परिवार एवं सुन्दर लक्ष्मी ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर आज नगर मे श्री कृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा नगर मे निकाली गयी । कलश यात्रा के बाद शाम 4:00 बजे से 7:00 तक भानपुरा पीठाधीश्वर ज्ञानानंद जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा रस प्रवाहित हुआ। कलश यात्रा में आयोजक राठौर परिवार के कैलाश राठौर एडव्होकेट , सुन्दर लक्ष्मी ट्रस्ट के सदस्य, घाणावार तेली समाज, परशुराम सेना, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा, कांग्रेस नेता मंगेश संघई, सुरेश धनगर, चन्द्रशेखर पालीवाल, ओमप्रकाश रावत , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी आदि के अलावा सभी समाज के लोग उपस्थित थे। ढोल ढमाकों बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। रथ पर सवार भानपुरा पिठाधीश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज का नगर में जगह जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कलश यात्रा का घाणावार तेली समाज, परशुराम सेना, कांग्रेस कमेटी, गेहलोत परिवार, सारडा परिवार, संघई परिवार आदि सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *