नीमच।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया , एस.डी.ओ.पी. मनासा श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा पुलिस टीम की मदद से रात्री को सूने घरों को निशाना बनाकर चौरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हजारों के चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। उल्लेखनीय है कि थाना कुकडेश्वर के अपराध क्रमांक 178/2025 धारा 331(4),305(a) बी.एन.एस. में फरियादी गणेश पिता राजमल तंबोली निवासी तंबोली मोहल्ला कुकडेश्वर ने रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह उसके परिवार सहित घर पर ताला लगाकर खाटु श्यामजी दर्शन करने गया था लेकिन जब वह घर वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे चांदी के आभूषण व अन्य सामान अज्ञात चोर चुरा ले गया था। था । सामान करीब 50,000 रूपये चौरी कर ले गया है। इसी तरह. थाना कुकडेश्वर के अपराध क्र. 179/2025 धारा 331 (3), 305 (a) बी.एन.एस. में फरियादी गोपाल पिता समरथलाल कछावा निवासी ब्राहम्ण मोहल्ला कुकडेश्वर ने रिपोर्ट कि थी कि दिनांक 29.05.2025 को दिन में वह उसके परिवार सहित खेत पर गया हुआ था। वहां से जब वह शाम को घर आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा होकर घर में रखी अलमारी में चांदी के आभूषण, नगदी रूपये नहीं थे। दिन में कोई अज्ञात व्यक्ति घर को सूना देख घर का ताला तोड घर में रखा कीमती सामान व नगदी चुरा ल गया जो करीबन 85000 कीमती थे। पुलिस टीम
ने संदेह के आधार पर नरेन्द्र उर्फ छोटु पिता श्यामदास बैरागी उम्र 49 साल निवासी चंपा बाजार कुकडेश्वर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पुछताछ की दोनो अपराधो में चौरी करना स्वीकार किया । आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया माल असबाब पुलिस ने बरामद कर लिया है।

