नीमच।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ‘आपरेशन मुस्कान’ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहृत नाबालिग बालिका को 72 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया ।
उल्लेखनीय है कि 31 मई को थाना बघाना में फरियादी अपनी नाबलिक बेटी को अज्ञात बदमाश द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । उक्त प्रकरण में अपहर्ता नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग बालिका को 72 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया गया। इस मामले में सउनि आनंद निषाद प्रधान आरक्षक देवीलाल डीगा, मआर शिवांगी गोड, मआर लता अहीर मआर भावना सांवरिया का सराहनीय योगदान रहा।

