इंदौर संभाग आयुक्त तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण आयुक्त (पुनर्वास फील्ड) डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर इंदौर अपर संचालक सपना जैन ने सोमवार को डूब क्षेत्र ग्राम छोटाबड़दा का दौरा किया।
इस दौरान डूब प्रभावितों ने उन्हें मकानों का मुआवजा एवं प्लॉट न मिलने संबंधी समस्याएं बताई। अपर संचालक ने समस्याएं सुनकर उनका निराकरण अभिलेखों का अवलोकन कर मौके पर ही किया। डूब प्रभावितों द्वारा बताया गया कि कई लोगों को विशेष पैकेज 5.80 लाख का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
इस पर अपर संचालक सपना जैन ने उक्त पैकेज से वंचित व्यक्तियों के संबंध में पुन: जांच एवं शासन स्तर से निर्देश प्राप्त करने की बात कही। इस दौरान लोक निर्माण विभाग नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्य पालन यंत्री एसएस चौंगड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।