नीमच।
मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड की टीम ने एक बलेनो कार से कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 15 मई को अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग व धरपकड हेतु रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच फोरलेन हाईवे नयागॉव पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान फोरलेन से वापस मुड़ कर जावद तरफ भागने लगी लेकिन 4 के पास कर का टायर फट जाने से उसमें से दो आरोपी निकाल कर भागने लगे जिन्हें पुलिस में पड़ा वह कर की तलाशी लेने पर
उसमें से अवैध जोड़ा चूरा बरामद हुआ।कार चालक कुशालसिंह पिता विक्रमसिंह राठौर. ग्राम बडवई थाना कानवन तहसील बदनावर जिला धार व उसका साथी. विनोद पिता कारूलाल कुमावत उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अम्बा थाना तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को मौके से गिरफतार कर गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी गणों द्वारा एक्सीडेंट करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर एक्सीडेंट का अपराध भी कायम किया गया है।

