उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है। नकाबपोश बदमाश ने एक मासूम बच्चे की चाकू से काटकर और पत्थर से हमला कर बर्बरता से हत्या कर दी। जिसने भी मासूम की लाश को देखा वो स्तब्ध रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, एटा के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह आम के एक बाग में 11 साल के बच्चे की चाकू से गोदकर और पत्थर से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बच्चे की आंखें फोड़ दीं और चेहरे, गले, पेट और प्राइवेट पार्ट पर चाकू से प्रहार किए।
हमले में अनुज के साथी भी घायल : मृतक की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है। वह घर का इकलौता बेटा था। हमले में अनुज के दो साथी अजीत (11) व नितिन (12) भी घायल हुए हैं। मृतक अनुज की मां की तहरीर पर मिरची थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।