पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार, कत्ल का पर्दाफाश

Spread the love

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी के निर्देशानुसार जिले के कंजार्डा क्षेत्र आराम नगर में 24 घंटे पूर्व हुए हत्या के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके व थाना प्रभारी मनासा के निर्देशन में चौकी प्रभारी कंजार्डा परमानंद गरवाल व उनकी टीम ने पिता कि हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है ।

उल्लेखनीय है कि थाना मनासा चौकी कंजार्डा क्षेत्र में आराम नगर से 5 फरवरी को रात्री में सूचनाकर्ता उदयलाल पिता भेरूलाल नि० चामुण्डीया धनेरीया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द राजस्थान ने सूचना दी थी कि रात मे मेरे भतीजे गणेश की एक महीने की लड़की की मानता के कार्यक्रम मे मेरा भाई भुरा लाल भील व उसका लड़का गणेश भील डीजे बक्से पर गाना बजाकर शराब पीकर नाच रहे थे भुरा लाल ने उसके लड़के गणेश को बक्से बंद करने का बोला गणेश भील ने बोला कि अभी और दारु पीकर नाचेंगे इतने पर भुरा लाल ने गणेश के हाथ से दारु भरा प्लास्टिक का ग्लास छीनकर ढोल दिया जिस पर से गणेश ने गुस्सा होकर अपने ही पिता भुरा लाल को जमीन पर पटक कर सिर मे पत्थर मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी गणेश भील के विरुध्द धारा 302 भादवि का मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *