नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी ने ग्राम बड कुआ में 12 घंटे पुर्व हुए प्राणघातक हमले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम ने समझोता करने के नाम पर घर बुलाकर प्राणघातक हमला करने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बड कुआ में ईदरीश पिता युनुस खा पठान द्वारा जमीन विवाद को लेकर बंशी पिता रामलाल गुर्जर नि० नलवा को समझोता करने के लिये अपने घर बुलाकर उसके साथ आरोपी ईदरीश, सददाम, रीजवान व रजीया ने बंशी पिता रामलाल गुर्जर पर लाठी डंडो से प्राणघातक हमला किया जिससे बंशी पिता रामलाल गुर्जर को सिर में गंभीर चोंटे आयी। थाना मनासा में अपराध धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के बाद आरोपी ईदरीश पिता युनुस खा पठान उम्र 52 साल नि० बड कुआ, सददाम पिता ईदरीश खा पठान उम्र 30 साल नि० बड कुआ, रीजवान पिता ईदरीश खा पठान उम्र 26 साल नि० बड कुआ को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

