मंदसौर । चाय बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया हो।संजीत नाका राजीव कॉलोनी मंदसौर में 32 वर्षीय विवाहिता महिला पुष्पा बाई ने सुबह चाय बनाने के लिए गैस चूल्हे का बर्नर ऑन किया, तभी धमाका हो गया। ब्लास्ट के बाद आग का गोला उठा। इससे पुष्पा बुरी तरह झुलस गई। उसका पति राजेश पोरवाल भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पुष्पा को मृत घोषित कर दिया गया। राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है। धमाके से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । मलबे में दंपत्ति दब गए थे। पुलिस ने मलबा हटाकर दोनों को अस्पताल भेजा । राजेश की हालत गंभीर है।
गैस सिलेंडर ब्लास्ट, पत्नी की मौत, पति गंभीर

