बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
नीमच । गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन हॉल नीमच में जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धि पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई प्रदर्शनी का भारत पर्व में बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,आम नागरिकों, पत्रकार गणों, अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, और स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर, सराहना की। इस मौके पर जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर श्री दिनेश जैन एडीएम सुश्री नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

