जमुनियाकलां, (कन्हैया शर्मा) । ग्राम जमुनिया कलां में ग्राम पंचायत के पास निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर के विशेष कायाकल्प एवं छत निर्माण हेतु कार्य का शुभारंभ मुनि महाराज मोकम पुरा राजस्थान के हाथों विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि विनोद जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर के कायाकल्प एवं छत निर्माण में लगने वाली राशि हेतु 3 लाख विधायक दिलीप सिंह परिहार ने प्रदान किये हैं। 51000 सरपंच प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने एवं गांव के अन्य नागरिकों ने भी स्वैच्छिक राशि प्रदान की है। इसके अलावा इस मंदिर निर्माण कायाकल्प में खर्च होने वाली शेष राशि जीतू यादव वहन करेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विनोद जायसवाल, जीतू यादव ग्राम के वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित थे।
बजरंगबली मंदिर का होगा कायाकल्प, विधायक ने प्रदान की तीन लाख की राशि

