नीमच : जिले के जावद तहसील में कुंवारों के देवता “बिल्लम बावजी” विराजमान हुए है। रंग पंचमी पर बुधवार को विराजमान होने के बाद बिल्लम बावजी अब कुंवारों को शादी होने का आशीर्वाद देंगे। ज्ञात हो की जावद में इन कुंवारों के देवता की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। यंहा कई राज्यों के कुंवारे लड़के-लड़कियां आते है और शादी होने की मनोकामना करते हैं। बावजी के आशीर्वाद से उन युवक-युवतियों का विवाह शीघ्र ही हो जाता है। अब तक सैकड़ों कुंवारों का विवाह हो चुका है। बिल्लम बावजी को पान का भोग लगाकर विवाह होने के विनती की जाती है। जावद में रंगपंचमी की सुबह से ही कुंवारे लोग यंहा आने लगे है। यह संख्या हर दिन बढ़ती ही जाएगी। इनमें कुंवारी लड़कियों की भी अधिकता होती है।
जल्द पूरी होती है मनोकामना- जावद के निवासियों ने बताया कि जो युवक-युवतियां कुंवारे होकर बिल्लम बावजी से कामना करके जाते हैं। वही अगले साल विवाह शादीशुदा होकर जोड़े के रूप में पुनः दर्शन के लिए आते है। कई कुंवारे बिल्लम बावजी के आशीर्वाद से शादीशुदा होकर संतान प्राप्ति भी कर लेते है। फिर वे अपने बच्चों के साथ भी बिल्लम बावजी के दर्शन के लिए आते है।