आज देशभर में रंगपंचमी का त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व होली के ठीक पांचवें दिन आता है और एक बार फिर रंगों की फुहारों में लोग भीग जाते हैं। आज के दिन सुबह से ही गलियों और मोहल्लों में रंग-गुलाल की बौछार शुरू हो गई है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी इस त्योहार के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। कहीं पिचकारियों से रंगों की बारिश हो रही है, तो कहीं लोग एक-दूसरे के चेहरे पर अबीर और गुलाल लगाकर खुशियां बांट रहे हैं।
आज के दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है ‘रंगपंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रेम, सौहार्द और उमंग से भरा यह पावन पर्व आपके जीवन में आनंद, उल्लास और खुशियों के नए रंग भरे, तथा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए, यही कामना करता हूँ