उज्जैन : संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर संभागीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर कृषकों की सुविधा के लिए संपूर्ण व्यवस्था पानी, छांव, ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम लगाना आदि व्यवस्था सुनिश्चित करे। उपार्जन केंद्रों पर सत्यापन सुनिश्चित करना , उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में 541 उपार्जन केंद्र अभी तक निर्धारित किए गए हैं। उज्जैन में 185 केंद्र,देवास में 113,नीमच में 28 ,मंदसौर में 64 ,रतलाम में 65,शाजापुर में 64 और अगर मालवा में 22 उपार्जन केंद्र निर्धारित किया गए है। जरूरत होने पर स्वीकृति प्राप्त कर कृषकों के हित के लिए और भी उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे ,बैठक में संभाग के सभी जिलों के उपार्जन संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।