नीमच : बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा में सांसद श्री गुप्ता ने कहा, कि रामपुरा, मनासा सिंचाई परियोजना और नीमच, जावद माईक्रो सिंचाई परियोजना के क्रियान्वयन से नीमच जिले के सभी गांवों में शतप्रतिशत रकबे में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह दोनो परियोजनाएं नीमच जिले में हरित क्रांति साबित होगी और किसानों को समृद्धशाली बनाएगी। सांसद ने जल संसाधन के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अन्य जिलों में स्थापित माईक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट का अध्ययन कर, इस प्रोजेक्ट के नीमच जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही हर पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कर, किसानों को माईक्रो एरीगेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से स्प्रींक्लर सिंचाई पद्धति से सिंचाई के लिए जागरूक करें। किसानों को बड़े पैमाने पर सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लर सेट उपलब्ध कराने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए।